उत्तर कोरिया ने एक और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. जिसके बाद तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है. सियोल ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. जबकि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति संबंधों को बढ़ावा देने के लिए टोक्यो जा रहे हैं.
दक्षिण कोरिया की सेना ने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण जानकारी दी
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया, हमारी सेना ने प्योंगयांग में सुनान क्षेत्र के आसपास से दागी गई एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया.
दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने किया था दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण
उत्तर कोरिया ने इससे पहले मंलवार को अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कम दूरी तक मार करने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था. दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं ने सोमवार से अपना सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है. उत्तर कोरिया की ओर से यह मिसाइल परीक्षण इसी सैन्य अभ्यास के मद्देनजर किया गया है.
Also Read: अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर हमला करेगा उत्तर कोरिया ? किम जोंग उन की बहन ने कह दी ये बात
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास का जवाब है मिसाइल परीक्षण : उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया का मानना है कि यह संयुक्त सैन्य अभ्यास उस पर आक्रमण करने की योजना का पूर्वाभ्यास है. उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा था कि उसने इस संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है.
उत्तर कोरिया के निशाने पर दक्षिण कोरिया
मिसाइलों का परीक्षण दक्षिण कोरिया को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया है, जहां करीब 28 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. दक्षिण कोरिया की सेना ने मिसाइल परीक्षण को एक गंभीर रूप से उकसाने वाली घटना करार देते हुए कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिरता के लिए खतरा बताया.