21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किम जोंग उन की हालत गंभीर, चीन ने उत्तर कोरिया भेजे डॉक्टर, अटकलें तेज

kim jong un : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (north korea dictator) के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों (china doctor) की एक टीम कोरिया भेजे जाने की खबर मीडिया में चल रही है. इस खबर के बाद कई तरह की अटकलें लगायी जाने लगी हैं.

kim jong un : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजे जाने की खबर मीडिया में चल रही है. इस खबर के बाद कई तरह की अटकलें लगायी जाने लगी हैं. हालांकि किम जोंग की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि कार्डियोवेस्क्युलेर बीमारी के लिए उनकी सर्जरी की गयी थी जिसके बाद उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ गयी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो किम जोंग उन को सलाह देने के लिए चीन से टीम भेजी गयी है.

सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार कम्यूनिस्ट पार्टी के इंटरनैशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर सदस्य के नेतृत्व में पेइचिंग से कोरिया के लिए यह टीम गयी है. गौर हो कि पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बीमार है.

Also Read: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक से भड़के मनमोहन सिंह, कहा- नहीं थी इसकी जरूरत
बोले ट्रंप- मुझे लगता है कि खबर गलत

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खबर को चलाने के लिए सीएनएन की आलोचना की. ट्रंप ने पिछले गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि खबर गलत है, इस मामले में मुझे बस यही कहना है. मुझे पता चला कि उन्होंने पुराने दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है. ट्रंप ने इसपर बोलने से इनकार कर दिया कि किम की सेहत के बारे में क्या उन्हें सीधे उत्तर कोरिया से कोई जानकारी मिली है.

Also Read: Public Reaction: दुकान खोलने के फैसले पर भड़के लोग कहा- ‘सरकार ने जल्दबाजी में लिया फैसला’
किम जोंग उन के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों की पड़ताल कर रहा है दक्षिण कोरिया

इधर, दक्षिण कोरियाई सरकार अमेरिकी मीडिया की उन खबरों की जांच-पड़ताल कर रही है, जिसमें कहा गया है कि सर्जरी के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की हालत गंभीर है. दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय और राष्ट्रीय खुफिया सेवा के अधिकारियों ने कहा कि वे रिपोर्ट की तत्काल पुष्टि नहीं कर सकते. सीएनएन ने एक गुमनाम अमेरिकी अधिकारी के हवाला से बताया कि किम एक सर्जरी के बाद ‘‘गंभीर खतरे” में हैं. दोनों कोरियाई देशों के बीच के मामलों को देखने वाले एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि वह दैनिक एनके की एक अन्य खबर की भी पुष्टि नहीं कर सकता है, जिसमें अज्ञात स्रोतों के हवाले से कहा गया है कि किम की राजधानी प्योंगयांग में हृदय की सर्जरी की गयी है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें