13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oman के तट के पास कोमोरोस ध्वज वाला टैंकर पलटा, 16 सदस्यीय क्रू को बचाने के लिए भारतीय नौसेना का अभियान जारी

Oman के दुक़्म बंदरगाह के पास कामोरस ध्वज वाली तेल टैंकर 'प्रेस्टिज फाल्कन' के पलटने पर भारतीय नौसेना ने 13 भारतीय नाविकों के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया .

Oman के सबसे बड़े औद्योगिक बंदरगाह दुक़्म के पास 14 जुलाई 2024 को कामोरस ध्वज वाली तेल टैंकर ‘प्रेस्टिज फाल्कन’ के पलटने के बाद, 13 भारतीय नाविकों सहित 16 सदस्यीय क्रू के लिए भारतीय नौसेना ने एक बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. ओमान मरीटाइम सिक्योरिटी सेंटर (OMSC) के समन्वय में चल रहे इस अभियान में भारतीय नौसेना का युद्धपोत INS- Teg और समुद्री निगरानी विमान P-8I भी शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार, भारतीय युद्धपोत को 15 जुलाई को इस मिशन के लिए निर्देशित किया गया था, और 16 जुलाई की सुबह इसे पलटे हुए तेल टैंकर का पता चला.

Also read: Oman के पास समंदर में पलट गया ऑयल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 लोग लापता

ओमान की राज्य समाचार एजेंसी ने सोमवार को देर रात खबर दी कि ओमानी अधिकारियों ने समुद्री प्राधिकरणों के साथ मिलकर घटना स्थल पर खोज और बचाव अभियान चलाया. जहाज डाटा के अनुसार, टैंकर यमनी बंदरगाह अदन की ओर जा रहा था और ओमान के दुक़्म बंदरगाह के पास पलट गया.

ओमानी केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “प्रेस्टिज फाल्कन” के क्रू में 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई सदस्य शामिल थे. केंद्र ने यह भी पुष्टि की कि टैंकर अभी भी “उल्टा और डूबा हुआ” है. हालांकि, यह नहीं बताया गया कि जहाज स्थिर है या तेल समुद्र में लीक हो रहा है.

इससे पहले, 27 नवंबर को ग्रीस के लेस्बोस द्वीप के तट के पास हाई-स्पीड हवाओं के कारण एक कार्गो जहाज ‘रैप्टर’ डूब गया था. 14 सदस्यीय क्रू में भारतीय नाविक भी शामिल थे. कामोरस ध्वज वाली यह जहाज देखिला, मिस्र से इस्तांबुल जा रही थी और नमक की लदान कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें