14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Literacy day पर अफगान के शिक्षा मंत्री ने कह दी ऐसी बात कि पूरी दुनिया हंस रही, social media पर बन रहे memes

विश्व साक्षरता दिवस पर अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री का एक बयान पूरी दुनिया के लिए हास्य का पात्र बन गया. शिक्षा मंत्री शेख मौलवी नूरल्लाह मुनीर ने कहा, कि आज के वक्त में पीएचडी या किसी दूसरी मास्टर डिग्री का कोई फायदा नहीं है. हमलोगों के पास कोई डिग्री नहीं है फिर भी हम सरकार चला रहे हैं.

विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर आज पूरे विश्व में एक तरफ जहां साक्षरता की बात की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री अपने बयानों से हास्य का पात्र और सोशल मीडिया पर मीम्स में अपनी जगह बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

अफगानिस्तान के नए शिक्ष मंत्री शेख मौलवी नूरल्लाह मुनीर ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने हायर एजुकेशन और डिग्रियों को बेकार बता दिया. उन्होंने कहा, आज मुल्ला और तालिबान सरकार में है. किसी के पास कोई डिग्री नहीं है, लेकिन फिर भी हम महान हैं. ऐसे में आज के वक्त में किसी तरह की पीएचडी या मास्टर डिग्री की जरूरत नहीं है.’

उनके इस बयान ने पूरे विश्व में खलबली मचा दी. जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और उनके मीम बनना शुरू हो गया. एक यूजर ने लिखा कि स्कूली पाठ्यक्रम में संगीत की आवश्यकता पर शिक्षा मंत्री. दूसरे यूजर ने लिखा कि आतंकवादी शिक्षा मंत्री के रूप में काम करेगा, अफगानिस्तान का क्या हाल होगा.

Also Read: कौन है मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद? जानें, अफगानिस्तान के नये प्रधानमंत्री के बारे में सब कुछ
अपगानिस्तान में शरिया कानून के तहत शिक्षा

तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने के बाद यहां शरिया कानून के तहत शिक्षा का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि देश के स्कॉलर्स को घबराने की जरूरत नहीं है, वह आराम से आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बन चुकी है. तालिबान ने कई आतंकियों को कैबिनेट मंत्री बनाया है. मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद को देश का नया प्रधानमंत्री, मुल्ला बरादर को उप-प्रधानमंत्री बनाया गया है. शेख मौलवी नूरल्लाह मुनीर को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. वहीं सिराजुद्दीन हक्कानी को कार्यवाहक गृहमंत्री, मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री और अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है.

Also Read: तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार गठन कार्यक्रम में 6 देशों को किया आमंत्रित, जानें क्या है उनकी भूमिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें