15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Blast Video : कराची हवाई अड्डे के बाहर आतंकी हमला, धमाके में दो चीनी की मौत, इमारतें हिलीं

Pakistan Blast Video : पाकिस्तान के सबसे बड़े हवाई अड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट किया गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. देखें वीडियो

Pakistan Blast Video : पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर धमाके की खबर आई है. जानकारी के अनुसार, रविवार को हुए भीषण विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत हो गई और कम से कम 8 अन्य लोग घायल हो गए. पाकिस्तान और चीन के अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है. पुलिस और प्रांतीय सरकार ने बताया कि पाकिस्तान के सबसे बड़े हवाई अड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ. चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर (प्राइवेट) लिमिटेड कंपनी’ के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर देर रात करीब 11 बजे हमला हुआ, जिसमें दो चीनी नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. इस हमले में पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हुए हैं.

प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल हसन ने स्थानीय टीवी चैनल ‘जियो’ को बताया कि विस्फोट विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया था. पाकिस्तान में हजारों चीनी कर्मचारी हैं, जिनमें से अधिकतर कर्मचारी चीन की अरबों डॉलर की उस ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के लिए काम कर रहे हैं जो दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ने के लिए शुरू की गई है.

चीन के विस्फोट को आतंकवादी हमला बताया

हमले के वीडियो में कारों से आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है. घटनास्थल पर भारी संख्या में सैन्यकर्मी तैनात थे और इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. चीन के बयान में विस्फोट को आतंकवादी हमला बताया गया है और कहा गया है कि चीन इसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है. चीन ने इस हमले की गहन जांच किए जाने की मांग की है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों से सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने को कहा है. बयान में कहा गया, पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं (और) दोनों देशों के निर्दोष पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

Read Also : Zakir Naik : भगोड़े इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक पर चला भारत का डंडा, मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

तेल टैंकर में विस्फोट किया गया

उप महानिरीक्षक (पूर्वी) अजफर महेसर ने मीडिया को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक तेल टैंकर में विस्फोट किया गया. उन्होंने कहा, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह विस्फोट किस तरह और क्यों किया गया. इसमें समय लगता है. उन्होंने बताया कि घायलों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. नागरिक उड्डयन विभाग के एक कर्मचारी राहत हुसैन ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि इससे हवाई अड्डे की इमारतें हिल गईं.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें