12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Bomb Blast: पेशावर के मस्जिद में जानलेवा बम धमाका, 83 की मौत 150 से अधिक घायल

कल पेशावर के मस्जिद में हुए बम ब्लास्ट में अबतक 83 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. यह धमाका उस समय हुआ जब लोग दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे. अधिकारियों ने इस धमाके की जानकारी दी.

Peshawar Bomb Blast: पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में खचाखच भरी एक मस्जिद में कल दोपहर की नमाज की दौरान एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर खुद को उड़ा लेने से कम से कम 83 लोगों की मौत हो गयी. जबकि, 150 से अधिक अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न 01:40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब नमाजी ज़ौहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे तब अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. उनके अनुसार विस्फोट के बाद मस्जिद की छत नमाजियों पर गिर गयी. उनके मुताबिक नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी थे.

300 से 400 सुरक्षाकर्मी मौजूद

राजधानी शहर पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ), पेशावर मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि विस्फोट के समय इलाके में 300 से 400 पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने मीडिया से कहा, यह स्पष्ट है कि सुरक्षा में चूक हुई है. मृतकों में कम से कम पांच उप-निरीक्षक और मस्जिद के इमाम मौलाना साहिबजादा नूरुल अमीन शामिल थे.

धमाके के समय मस्जिद में 260 लोग

पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि जिस समय यह जानलेवा विस्फोट हुआ उस समय मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए इकठ्ठा हुए थे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की माने तो पुलिस हाउसिंग ब्लॉक के करीब मस्जिद स्थित थी. जब विस्फोट हुआ, तब मस्जिद के अंदर लगभग 260 लोग मौजूद थे.

घायलों की हालत गंभीर

सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से जो मीडिया में खबर चल रही है उसके अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में नमाज के ठीक बाद खुद को उड़ा लिया जिसमें 83 लोग मारे गये. जबकि, 150 से अधिक घायल हो गए. कई घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनका इलाज चल रहा है.

टीटीपी ने ली हमले की जिम्मेदारी

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस जानलेवा बम धमाके की जिम्मेदारी ली है. टीटीपी ने कहा कि यह आत्मघाती हमला अफगानिस्तान में पिछले साल अगस्त के महीने में मार दिए गये टीटीपी कमांडर उमर खालिद खुरसानी की मौत का बदला है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें