28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : PTI ने किया सरकार बनाने का दावा, पीपीपी और PML-N पका रहे अलग खिचड़ी! जानें सेना का स्टैंड

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. ऐसे में क्या सबसे अधिक सीट जीतने वाली पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अपनी सरकार बनाएंगे या नवाज शरीफ की पार्टी पीपीपी से गठबंधन कर सत्ता में उतरेगी.

पाकिस्तान राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. देश में हुए आम चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए अब गठबंधन की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में क्या सबसे अधिक सीट जीतने वाली पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अपनी सरकार बनाएंगे या नवाज शरीफ की पार्टी पीपीपी से गठबंधन कर सत्ता में उतरेगी. ऐसे कई सवाल अभी भी बने हुए है. उधर पीटीआई नेता का दावा है कि इमरान खान जिसे चाहेंगे प्रधानमंत्री वही बनेगा क्योंकि पहले सरकार बनाने का न्योता उनके पास आएगा. वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी का दावा है कि देश में उनकी ही सरकार रहेगी जबकि पीपीपी ने बताया कि अभी तक दोनों में से किसी भी दल से गठबंधन पर आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है.

कुछ घटनाओं को छोड़कर चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न

इधर पाकिस्तान में राष्ट्रमंडल चुनाव पर्यवेक्षकों के मिशन ने शनिवार को कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई. मिशन के प्रमुख जोनाथन गुडलक ने इस्लामाबाद में राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षक समूह (सीओजी) के प्रारंभिक निष्कर्ष सौंपे. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्ष चुनाव पूर्व माहौल, चुनाव दिवस पर पर्यवेक्षण और चुनाव के बाद के माहौल पर संक्षिप्त चिंतन से संबंधित थे. उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर पाकिस्तान में आम चुनाव की प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई.

आधी रात तक आम चुनाव के पूरे नतीजे घोषित करने को कहा

साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से आधी रात तक आम चुनाव के पूरे नतीजे घोषित करने को कहा, अन्यथा उसे उन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा, जहां परिणाम अभी आने हैं. पार्टी के इस बयान के कुछ ही घंटों के भीतर, पेशावर और कराची में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ पार्टी के झंडे लहराते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि वह केंद्र के साथ-साथ पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में सरकार बनाएगी. सबको हैरान करते हुए, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार के चुनाव में नेशनल असेंबली में 101 सीट पर जीत दर्ज की.

सभी सीटों के नतीजे घोषित नहीं हुए

मतदान के दो दिन बाद भी सभी सीटों के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं और ऐसा लग रहा कि देश त्रिशंकु संसद या गठबंधन सरकार की ओर बढ़ रहा है. पीटीआई प्रमुख गौहर अली खान ने संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) से आधी रात तक सभी सीटों के परिणाम घोषित करने या उन क्षेत्रों में अपने समर्थकों के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा, जहां परिणाम अभी भी प्रतीक्षित हैं. उन्होंने कहा कि परिणाम में देरी पर पीटीआई समर्थक निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे.

संवैधानिक भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोप

उन्होंने निर्वाचन आयोग पर समय पर परिणाम घोषित करने में अपनी संवैधानिक भूमिका निभाने में विफल रहने का भी आरोप लगाया. इस कदम की घोषणा के कुछ घंटों बाद, कई सीट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबंधित आरओ कार्यालयों के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पीटीआई के आधिकारिक हैंडल ‘पीटीआई पॉलिटिक्स अपडेट’ ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो के साथ पोस्ट किया “प्रदर्शन चेतावनी पेशावर. एनए28 और शहर की कई अन्य असेंबली सीट पर धांधली और हेरफेर के खिलाफ पेशावर में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है.’’ पोस्ट में सियालकोट, कराची और बलूचिस्तान से इसी तरह के वीडियो पोस्ट किए गए.

सोर्स : भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें