22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muslim: कौन है दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश! दूसरे नंबर पर आता है पाकिस्तान

Muslim: दुनिया में 57 मुस्लिम देश हैं. इनमें ईरान, मिस्र, तुर्किए, पाकिस्तान, UAE, सऊदी अरब भी शामिल है. माना जाता है कि पाकिस्तान एक शक्तिशाली इस्लामिक देश है. लेकिन वे सबसे ताकतवर नहीं है. आज हम आपको बताते है कि सबसे ज्यादा पावरफुल इस्लामिक देश कौन है.

Muslim: मुस्लिम देश ईरान और यहूदी राष्ट्र इजराइल के संभावित युद्ध को लेकर पूरी दुनिया डरी हुई है. अगर दोनों देशों में युद्ध छिड़ता है तो यह पूरे खाड़ी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकता है. इजराइल के समर्थन में चट्टान की तरह अमेरिका खड़ा है. तो वहीं ईरान खाड़ी के मुस्लिम देशों से एकजुट होकर इजराइल का नामो निशां मिटाने की अपील कर रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि दुनिया के 57 मुस्लिम देशों में कौन सबसे ताकतवर है, और इजराइल से लोहा लेने के लिए तत्पर ईरान कितना बलशाली है. एटम बम से संपन्न पाकिस्तान कितने ताकत के मामले में कितने पायदान पर है. आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं.

कौन है सबसे कमजोर मुस्लिम देश
ग्लोबल फायर इंडेक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सीरिया मुस्लिम देशों में सबसे कमजोर है. इसे बाद अजरबैजान का नंबर आता है. सैनिक दृष्टिकोण से अजरबैजान भी एक कमजोर मुस्लिम राष्ट्र है. इसी कड़ी में कजाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात भी कमजोर मुस्लिम देशों की सूची में शामिल है. यहां तक की सैनिक लिहाज से सऊदी अरब भी एक कमजोर इस्लामिक राष्ट्र है.

पाकिस्तान नहीं है सबसे ताकतवर मुस्लिम देश
ग्लोबल फायर इंडेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान भले ही परमाणु हथियार से संपन्न है. लेकिन, ताकतवर मुस्लिम देशों की सूची में उसकी रैंकिंग दूसरे नंबर पर है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कुल सक्रिय सैनिकों की संख्या 6,54,000 है. वहीं, पाकिस्तान के पास कुल विमानों की संख्या 1434 है. पाकिस्तान के पास 3742 टैंक और 50 हजार से ज्यादा आर्म्ड व्हीकल हैं. 602 रॉकेट लॉन्चर, 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 2 विध्वंसक पोत, 8 पनडुब्बी और 114 नौसिक जहाज हैं. यह सब सैनिक संसाधन पाकिस्तान को एक ताकतवर राष्ट्र बनाते हैं. ग्लोबल फायर इंडेक्स के मुताबिक वह दुनिया का नौवां सबसे ताकतवर देश हैं.

कौन है सबसे ताकतवर मुस्लिम राष्ट्र
अब सवाल है कि जब पाकिस्तान मुस्लिम देशों में सबसे पावरफुल नहीं है तो कौन है सबसे ताकतवर इस्लामिक राष्ट्र. ग्लोबल फायर इंडेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किए सबसे ज्यादा ताकतवर इस्लामिक राष्ट्र है. ग्लोबल फायर इंडेक्स ने उसे पाकिस्तान से भी ताकतवर बताया है. ग्लोबल फायर इंडेक्स की 145 ताकतवर देशों की सूची में इस्लामिक देश तुर्किए की रैंकिंग 8वीं है. तुर्किए के पास करीब 9 सैनिक हैं. जिसमें 3 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिक हैं. बाकी रिजर्व फोर्स हैं. तुर्किए के पास ट्रैंड नेवी और एयरफोर्स भी है, जो इसे कई इस्लामिक देश से ज्यादा पावरफुल बनाते हैं.

Also Read: Israel: इजरायल का मस्जिद पर बर्बर हमला, भीषण बमबारी में 18 की मौत

Israel का मस्जिद पर बर्बर हमला, बमबारी में 18 की मौत, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें