पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा वहां के बलूचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर में बलोच आतंकवादियों ने बम धमाका कर नष्ट कर दी है. इस संबंध में पाकिस्तान के डाॅन अखबार ने रिपोर्ट प्रकाशित की है.
डाॅन के अनुसार जिन्ना की प्रतिमा इसी साल स्थापित की गयी थी, जिसे विस्फोटक लगाकर उड़ाया गया है. बलूचिस्तान में हुए इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.
The demolition of Quaid-e-Azam's statue in #Gwadar is an attack on Ideology of Pakistan. I request authorities to punish the perpetrators in the same way as we did with those behind the attack on Quaid-e-Azam residency in Ziarat. pic.twitter.com/BQeeZjsHg3
— Senator Sarfraz Bugti (@PakSarfrazbugti) September 26, 2021
ग्वादर के रिटायर्ड उपायुक्त मेजर अब्दुल कबीर खान ने कहा कि आतंकवादी सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले इलाके में पर्यटकों के रूप में आये थे. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बलूचिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा सीनेटर सरफराज बुगती ने ट्वीट कर जिन्ना की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किये जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि कायदे-ए-आजम जिन्ना की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला है. दोषियों को उसी तरह सजा दी जानी चाहिए जैसी कि जियारत में कायदे-ए-आजम के निवास पर हमले के लिए दी गयी थी.
Posted By : Rajneesh Anand