13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bomb Cyclone: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी, अबतक 34 की मौत, सड़क पर एक साथ टकराईं 50 गाड़ियां

Bomb Cyclone US Latest News: अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण अबतक कम से कम 34 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत तूफान संबंधी घटनओं जैसे कार दुर्घटना, पेड़ गिरने आदि के कारण हुईं.

Bomb Cyclone US Latest News: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है और कम से कम 34 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि, कई जगहों पर बर्फबारी में लोगों के फंसे होने से मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है. अमेरिका में अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत तूफान संबंधी घटनओं जैसे कार दुर्घटना, पेड़ गिरने आदि के कारण हुईं. इसके अलावा, बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई इलाकों में घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी.

घरों-वाहनों पर जमी बर्फ की मोटी परत

घरों एवं वाहनों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली की तारों को भी नुकसान पहुंचा है. तूफान की वजह से कनाडा के पास ग्रेट लेक्स से मैक्सिको की सीमा से लगे रियो ग्रांडे तक का इलाका प्रभावित हुआ है. राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक, मौसम संबंधी सलाह या चेतावनी के दायरे में अमेरिका की करीब 60 प्रतिशत आबादी है और रॉकी माउंटेन के पूर्व से एपलाचियन तक तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है.

1,707 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, रविवार को करीब 1,707 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गईं. तूफान ने न्यूयॉर्क के बुफालो में सबसे ज्यादा तबाही मचायी है. आपात सेवाओं के अभियान भी बाधित हुए. बर्फ की मोटी परत बिछी होने के कारण शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है.

तूफान के कारण काउंटी में 10 और लोगों की मौत

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बताया कि तूफान की वजह से बुफालो में आपात सेवा का अभियान ठप पड़ गया है. आपात सेवाओं के समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण न्यूयॉर्क के उपनगरीय चीकटोवागा में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोंकार्ज ने बताया कि तूफान के कारण काउंटी में 10 और लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 6 की मौत बुफोलो में हुई.

तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में परेशानी

बुफालो नियाग्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार को बंद रहेगा. एंबुलेंस को पहुंचने में भी देरी हो रही है. एरी काउंटी के अधिकारी मार्क पोलोनकार्ज ने कहा कि अस्पताल पहुंचने में एंबुलेंस को 3 घंटे से ज्यादा वक्त लग रहा है. तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं. पावरआउटेजडॉटयूएस के मुताबिक, रविवार सुबह आठ बजे तक दो लाख घरों में बिजली आपूर्ति बाधित है. नॉर्थ कैरोलाइना में करीब 6,500 घरों में बिजली आपूर्ति ठप है.

ओहायो में सड़क पर एक जगह टकराईं 50 गाड़ियां

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक आपूर्ति प्रभावित रह सकती है. ओहायो में तूफान से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई. ओहायो में सड़क पर एक जगह करीब 50 गाड़ियां टकरा गईं. वहीं, एरी काउंटी में विभिन्न दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई. मिसूरी, केंटुकी और कंसास में अलग-अलग जगहों पर छह लोगों की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें