26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति बाइडन का दावा : सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में मारा गया आईएस प्रमुख अबू इब्राहिम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमेरिकी विशेष बल सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक इलाके में उतरे और एक मकान पर धावा बोला. दो घंटे तक उनकी बंदूकधारियों के साथ झड़प हुई.

अतमह (सीरिया) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दावा किया है कि सीरिया में अमेरिकी हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह का प्रमुख अबू इब्राहिम मार गिराया गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि सीरिया में देर रात अमेरिकी विशेष बलों के हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का प्रमुख मारा गया.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को निशाना बनाया गया, जिसने अबू बकर अल बगदादी के इसी इलाके में एक अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद 31 अक्टूबर 2019 को आतंकी संगठन की बागडोर संभाली थी.

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने पर जिस तरह बगदादी ने एक बम विस्फोट कर खुद को अपने परिवार के सदस्यों को मार डाला था, उसी तरह अल कुरैशी की मौत हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमेरिकी विशेष बल सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक इलाके में उतरे और एक मकान पर धावा बोला. दो घंटे तक उनकी बंदूकधारियों के साथ झड़प हुई. इलाके के बाशिंदों ने बताया कि लगातार गोलीबारी और विस्फोटों से तुर्की की सीमा पर स्थित अतमह कस्बा दहल उठा.

प्राप्त सूचना के अनुसार, इस अमेरिकी हमले में छह बच्चों और चार महिलाएं समेत कुल 13 लोग मारे गए हैं. बाइडन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अमेरिकी लोगों और अपने सहयोगियों की सुरक्षा करने तथा विश्व को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए इस हमले का आदेश दिया था.

Also Read: Kabul Airport Blast: तालिबान ने आईएसआईएस पर फोड़ा ठीकरा, कहा- आतंकियों गतिविधियों के लिए नहीं देंगे अपनी जमीन

उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी को सलाम. हमने आईएसआईएस प्रमुख अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी का जंग का मैदान जीत लिया है. उन्होंने कहा कि अभियान में शामिल सभी अमेरिकी सुरक्षित लौट आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें