22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘झुकेगा नहीं’! जींस और टी-शर्ट पहनकर किशोरों ने उठाया हथियार, यूक्रेन में ‘युवा जोश’

Russia Ukraine War : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के लोगों के बीच 10 हजार से अधिक असॉल्‍ट राइफल बांटी गई है. देश का हर नागरिक अपने दुश्‍मन से यहां भिड़ने के लिए तैयार है.

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज यानी सोमवार को पांचवां दिन है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यूक्रेन आर-पार की लड़ाई के मूड में है. जो खबर आ रही है उसके अनुसार अपनी जमीन को बचाने के लिए रूस के खिलाफ 16 साल से कम उम्र के किशोरों ने भी हथियार उठा लिया. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की की अपील के बाद देश का हर नागरिक रूस के खिलाफ लड़ने को तैयार हो गया है. जींस और टी-शर्ट में देश के किशोर के साथ-साथ युवा भी बंदूक के साथ यूक्रेन में नजर आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के लोगों के बीच 10 हजार से अधिक असॉल्‍ट राइफल बांटी गई है. देश का हर नागरिक अपने दुश्‍मन से यहां भिड़ने के लिए तैयार है. लोगों के हाथ में शिकार करने वाली बंदूक भी दिख रही है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी दी है. कहा गया है कि रूस के हमलों में यूक्रेन के 352 नागरिक मारे गए हैं. इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं.

रूस से लड़ने के लिए विदेश से यूक्रेन आ रहे लोग, पूर्व मिस यूक्रेन ने उठाया हथियार

रूस के खिलाफ लड़ने के लिए सैकड़ों यूक्रेनी हथियार उठा लिये हैं. पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने भी रूसी सेना को जवाब देने के लिए हथियार थाम लिया है. वहीं, सैकड़ों यूक्रेनी स्त्री-पुरुष अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए पूरे यूरोप से स्वदेश लौट रहे हैं. पोलैंड बॉर्डर गार्ड ने रविवार को कहा कि गुरुवार को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तब से अब तक करीब 22,000 लोग यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं. दक्षिण-पूर्वी पोलैंड की मेदिका सीमा चौकी पर ऐसे कई व्यक्ति रविवार तड़के यूक्रेन में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े दिखे.

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध: होगा परमाणु हथियार का इस्‍तेमाल ? यूक्रेन के राष्ट्रपति को बड़े खतरे का डर
3,68,000 लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में चल रही लड़ाई में 240 आम नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि युद्ध की वजह से 3,68,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. यूक्रेन के 1,50,000 नागरिक भाग कर पोलैंड, हंगरी, रोमानिया समेत अन्य देश चले गये हैं. पोलैंड-यूक्रेन क्रॉसिंग पर वाहनों की 14 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है.

रूसी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद

जर्मनी, चेक गणराज्य, पोलैंड, स्लोवेनिया, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, रोमानिया, लक्जमबर्ग, ऑस्ट्रिया और इटली समेत कई यूरोपीय देशों ने घोषणा की है कि वे अपने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद करेंगे. वहीं, रूस अपने हवाई क्षेत्र को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया से विमानों के लिए बंद कर दिया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें