18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War: देर रात अचानक दहल उठा यूक्रेन का पोल्टावा शहर, ड्रोन और मिसाइल से रूस का भीषण हमला, 5 लोगों की मौत

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन सालों से ज्यादा समय से भयंकर युद्ध चल रहा है. रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा जमा लिया है. शनिवार को यूक्रेन के पोल्टावा शहर में रूस ने हमला किया. ड्रोन और मिसाइल हमले में पांच से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन के पोल्टावा शहर पर रूस का कहर बरप रहा है. शनिवार को रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों में पोल्टावा की इमारतें दहल उठी. हवाई हमले में एक पांच मंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा है. रूसी हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हमले मं कई और इमारतें भी छतिग्रस्त हुई है. पोल्टावा के कार्यवाहक गवर्नर वोलोदिमिर कोहुत ने हमले को लेकर कहा कि हमले में पांच मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढह गयी है. यहां से करीब 21 लोगों को निकाला गया. राहत और बचाव जारी है.

रूस का जारी है हवाई हमला

रूस की ओर से यूक्रेन के खार्किव इलाके में भी हमला किया गया है. खार्किव में एक गिरे हुए ड्रोन के मलबे से 60 साल की एक महिला का शव निकाला गया है. खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रूसी हमले में महिला की जान गई है. इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि “कल रात, रूस ने विभिन्न प्रकार के हथियारों- मिसाइल, हमलावर ड्रोन और हवाई बम का उपयोग करके हमारे शहरों को निशाना बनाया.”

पोक्रोव्स्क के और नजदीक पहुंची रूसी सेना- रूस का दावा

रूस और यूक्रेन के बीच तीन सालों से ज्यादा समय से भयंकर युद्ध चल रहा है. रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा जमा लिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रूस ने दावा किया कि उसकी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में एक और गांव पर कब्जा कर लिया है. रूस ने यह भी दावा किया है कि उसकी सेना अहम यूक्रेनी साजो-सामान केंद्र पोक्रोव्स्क के और नजदीक पहुंच गयी है. हालांकि इसका अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें, रूसी सेना काफी समय से पोक्रोव्स्क और पास के चासिव यार जैसे प्रमुख दोनेत्स्क गढ़ों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं.

कब खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, बड़ा सवाल

बीते तीन सालों से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि फिलहाल युद्ध रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यूएन ने कहा है कि यद्ध में 10,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं. बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.

Also Read:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें