12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War: मिशन बदला! ‘यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को खत्म कर दो’, ड्रोन अटैक से गुस्से में रूस

Russia Ukraine War: रूसी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने बीती रात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के नाकाम प्रयास में क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमला किया. जानें रूस ने हमले पर क्या दी प्रतिक्रिया

Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन आवास पर यूक्रेनी ड्रोन के दो हमलों के कथित प्रयास के बाद रूस बौखला गया है. रूस के बड़े नेता और रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के खात्मे की अपील कर दी है.

रूसी न्यूज एजेंसी TASS की मानें तो, दिमित्री मेदवेदेव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन स्थित आवास पर यूक्रेन द्वारा ड्रोन से हमला किया गया. इसके बाद, मास्को के पास यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और उसके गुट के खात्मे के अलावा कोई ऑपशन नहीं बचा है.

पुतिन की हत्या का नाकाम प्रयास

आपको बता दें कि रूसी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने बीती रात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के नाकाम प्रयास में क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमला किया. रूस ने इसे “आतंकवादी कृत्य” करार देते हुए इसका बदला लेने की बात कही है. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इससे इनकार करते हुए कहा कि हम पुतिन या मॉस्को पर हमला नहीं करते.

पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे और नोवो-ओगारियोवो निवास से काम कर रहे थे. क्रेमलिन पर किये गये कथित हमले का कोई स्वतंत्र सत्यापन नहीं हो पाया है. इसके बारे में रूस के अधिकारियों ने कहा कि यह रातोंरात हुआ लेकिन इसका समर्थन करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया. सवाल यह भी उठे कि क्रेमलिन को इस घटना की सूचना देने में घंटों क्यों लग गए और इसके वीडियो भी इतनी देर में क्यों सामने आये.

देर रात लगभग ढाई बजे धमाकों की आवाज

स्थानीय मॉस्को समाचार टेलीग्राम चैनल पर जारी एक वीडियो में क्रेमलिन के ऊपर धुएं जैसा उठता दिखाई दिया है. यह वीडियो संभवत: क्रेमलिन के सामने नदी पार से बनाया गया है. वीडियो के साथ दी गयी जानकारी के अनुसार, पास के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासियों ने स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग ढाई बजे धमाकों की आवाज सुनने और धुआं देखने की सूचना दी. पोस्ट किये गये वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना संभव नहीं है.

Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस ने किया घातक हमला, दागी क्रूज मिसाइलें, देखें वीडियो
ड्रोन को हमला करने से पहले ही रोक दिया गया

क्रेमलिन ने कहा कि रूसी सेना और सुरक्षा बलों ने ड्रोन को हमला करने से पहले ही रोक दिया. इसमें किसी को चोट नहीं आयी. क्रेमलिन की वेबसाइट ने कहा कि ड्रोन से मलबा बिना किसी नुकसान के मॉस्को के इस ऐतिहासिक महल के मैदान में गिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें