9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी, 4 घायल, न्यू ऑरलियन्स ट्रक हमले के बाद सुरक्षा पर सवाल

Shooting in Washington DC: यह गोलीबारी का मामला एक ऐसे समय पर हुआ है, जब न्यू ऑरलियंस में ट्रक से कुचलने की घटना को लेकर लोग अभी भी शॉक में हैं.

Shooting in Washington DC: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार रात गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. यह घटना रात करीब 9 बजे हुई और सभी पीड़ित होश में हैं और सांस ले रहे हैं. गोलीबारी हैरी थॉमस वे नॉर्थईस्ट के 1500 ब्लॉक में हुई, जो नोमा-गैलाउडेट यू न्यूयॉर्क एवेन्यू मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 500 फीट की दूरी पर है.

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद 2 पीड़ितों को अस्पताल भेजा गया. साथ ही, घटना के दौरान भगदड़ मचने से कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घटना स्थल पर अक्सर भारी भीड़ होती है. फिलहाल, पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि हमलावर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं, साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन में महिला के साथ DSP की ‘गंदी हरकत’, देखें वीडियो 

यह गोलीबारी का मामला एक ऐसे समय पर हुआ है, जब न्यू ऑरलियंस में ट्रक से कुचलने की घटना को लेकर लोग अभी भी शॉक में हैं. नए साल के जश्न में डूबे लोगों पर एक हमलावर ने ट्रक से हमला किया था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया. एफबीआई के अनुसार, हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार ने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया था. 42 वर्षीय जब्बार, जो ह्यूस्टन में रहता था, अमेरिकी सेना में काम कर चुका था और हाल के वर्षों में वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहा था. पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला माना है और लुइसियाना के गवर्नर ने कहा कि ऐसे हमले कहीं भी हो सकते हैं और आतंकवाद को समाप्त करना अमेरिकियों की रक्षा के लिए आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें: नाग की मौत पर विलाप करती नागिन, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें