21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SpaceX: सफल रहा रॉकेट लॉन्च लेकिन मिशन में मिली असफलता, आसमान में ब्लास्ट हुआ Starship

SpaceX Starship Rocket Failed: उड़ान योजना के मुताबिक बूस्टर को लॉन्च के कुछ मिनटों बाद अंतरिक्ष यान से अलग होना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रॉकेट गिरना शुरू हुआ और फिर उड़ान के चार मिनट बाद खाड़ी में गिर गया.

SpaceX के विशाल रॉकेट में कल शाम को लॉन्च पैड से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ब्लास्ट हो गया और वह मैक्सिको की खाड़ी में गिर गया. एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी मैक्सिको के बॉर्डर के पास टेक्सास के दक्षिणी सिरे से लगभग 400 फुट (120 मीटर) लंबे स्टारशिप रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा कराने का लक्ष्य बना रही थी. रॉकेट में कोई व्यक्ति या सैटेलाइट नहीं था. तस्वीरों में दिखा कि 33 इंजनों वाले रॉकेट ने जब उड़ान भरी तो उसके बाद कई इंजन काम नहीं कर रहे थे. रॉकेट लॉन्च के बाद 39 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचा.

बड़ी संख्या में लोग इस लॉन्च को देखने के लिए जुटे

उड़ान योजना के मुताबिक बूस्टर को लॉन्च के कुछ मिनटों बाद अंतरिक्ष यान से अलग होना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रॉकेट गिरना शुरू हुआ और फिर उड़ान के चार मिनट बाद खाड़ी में गिर गया. बोका चिका समुद्र तट स्थित लॉन्च पैड से कुछ मील दूर साउथ पैडर आइलैंड में बड़ी संख्या में लोग इस लॉन्च को देखने के लिए जुटे थे. रॉकेट जैसे ही प्रोजेक्टेड हुआ भीड़ में मौजूद लोगों ने उत्साह में चिल्लाना शुरू कर दिया

Also Read: Twitter ने Blue Tick हटाना किया शुरू, शाहरुख-सलमान समेत कई प्रसिद्ध हस्तियों के अकाउंट से हटा ब्लू टिक
स्पेसएक्स का अब तक का सबसे बड़ा व शक्तिशाली रॉकेट

एलन मस्क ने एक ट्वीट में इसे- स्टारशिप का एक रोमांचक परीक्षण लॉन्च कहा! कुछ महीनों में अगले परीक्षण लॉन्च के लिए बहुत कुछ सीखा. कंपनी लोगों और सामान को चंद्रमा और अंततः मंगल पर भेजने के लिए स्टारशिप का उपयोग करने की योजना बना रही थी. रॉकेट को प्रक्षेपित करने की स्पेसएक्स की पहली कोशिश सोमवार को उसमें ईंधन भरने के दौरान वॉल्व में गड़बड़ी के बाद टालनी पड़ी थी. स्पेसएक्स का नया रॉकेट अब तक का सबसे बड़ा व शक्तिशाली रॉकेट था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें