20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी का जश्न मना रहे अफगानिस्तान के नागरिकों पर तालिबान ने की फायरिंग, कई मरे, नये निजाम के खिलाफ प्रदर्शन

Afghanistan Latest News Today: अफगानिस्तान में लगातार दूसरे दिन अफगानों ने राष्ट्रध्वज के साथ प्रदर्शन किया तथा शासन संबंधी बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रहे तालिबान ने हिंसा से उसे दबाने की कोशिश की.

Afghanistan Latest News Today: अफगानिस्तान के असदाबाद में आजादी का जश्न मना रहे आम नागरिकों पर तालिबान के लड़ाकों ने फायरिंग कर दी. इसमें कई लोगों की मौत हो गयी. रायटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे लोगों ने रैली में राष्ट्रीय झंडा फहराया, तो तालिबान के लड़ाकों ने गोली चला दी. इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही तालिबान के खिलाफ अफगानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

अफगानिस्तान में लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को छिटपुट स्थानों पर अफगानों ने राष्ट्रध्वज के साथ प्रदर्शन किया तथा शासन संबंधी बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रहे तालिबान ने हिंसा से उसे दबाने की कोशिश की. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने आयात पर आश्रित 3.8 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश के सामने खाद्यान्न की भारी कमी होने की चेतावनी दी है.

विशेषज्ञों ने कहा कि देश के सामने नकदी की भी कमी है तथा तालिबान के सामने वही समस्या है, जो नागरिक सरकार के सामने थी, क्योंकि जिस स्तर का अंतराष्ट्रीय सहयोग नागरिक सरकार को प्राप्त था, वैसा सहयोग तालिबान को नहीं मिल रहा है. इन चुनौतियों के आलोक में आतंकवादी किसी भी असंतोष को दबाने के लिए अग्रसर हैं, जबकि उसने वादा किया है कि अफगानिस्तान पर अपने पिछले शासन की तुलना में वे उदार होंगे.

Also Read: Yashwant Sinha on Afghan Crisis: तालिबान से ऐसे निबटे भारत की सरकार, बोले टीएमसी लीडर यशवंत सिन्हा

कई लोगों को यह डर सता रहा है कि तालिबान महिलाओं के अधिकारों और मानवाधिकारों के विस्तार के दो दशक के प्रयासों को मटियामेट कर देगा. बृहस्पतिवार को काबुल हवाई अड्डे के समीप कारों में सवार होकर एवं पैदल लोगों ने मार्च निकाला एवं उनके हाथों में अफगान ध्वज के सम्मान में लंबे काले, लाल एवं हरे बैनर थे. यह बैनर अवज्ञा का प्रतीक बनता जा रहा है, क्येांकि आतंकवादियों का अपना झंडा है.

खोस्त प्रांत में तालिबान ने लगाया कर्फ्यू

नांगरहार प्रांत में प्रदर्शन को लेकर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें नजर आ रहा है कि एक प्रदर्शनकारी को गोली लगी है. उसका खून बह रहा है एवं लोग उसे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. खोस्त प्रांत में तालिबान अधिकारियों ने प्रदर्शन को दबाने के बाद 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया. विदेश से स्थिति की निगरानी कर रहे पत्रकारों से यह जानकारी मिली है. वैसे आतंकवादियों ने प्रदर्शन या कर्फ्यू की बात तत्काल स्वीकार नहीं की है.

Also Read: Afghan Crisis: हथियार से खौफ पैदा करने वाले तालिबान लड़ाके सेल्फी के भी हैं शौकीन

कुनार प्रांत में भी लोग सड़कों पर उतरे. प्रत्यक्षदर्शियों एवं सोशल मीडिया पर डाले गये वीडियो से इसकी पुष्टि हुई. यह प्रदर्शन ऐसे समय हो रहा है, जब अफगान ब्रिटिश शासन के समापन से संबंधित 1919 की संधि को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस अवकाश मना रहे हैं. उनका यह प्रदर्शन उल्लेखनीय अवज्ञा है. आतंकवादियों ने बुधवार को हिंसक तरीके से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया था.

जलालाबाद में प्रदर्शनकारियों ने अफगानिस्तान का झंडा लगाया

जलालाबाद में प्रदर्शनकारियों ने तालिबान का झंडा हटाकर अफगानिस्तान का तिरंगा लगा दिया. उसी दौरान एक व्यक्ति मारा गया. इस बीच, अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी में पहुंचे विपक्षी नेता ‘नॉर्दर्न अलायंस’ के बैनर तले सशस्त्र विरोध करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. यह स्थान ‘नॉर्दर्न अलायंस’ लड़ाकों का गढ़ है, जिन्होंने वर्ष 2001 में तालिबान के खिलाफ अमेरिका का साथ दिया था. यह एकमात्र प्रांत है, जो तालिबान के हाथ नहीं आया है.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वे तालिबान के लिए कितना गंभीर खतरा पैदा करते हैं, क्योंकि महज कुछ ही दिनों में इन आतंकवादियों ने अफगान सशस्त्र बलों के नाममात्र विरोध के बीच करीब पूरे देश पर कब्जा कर लिया है. तालिबान ने अभी तक उस सरकार के लिए कोई योजना पेश नहीं की है, जिसे चलाने की वह इच्छा रखता है. उसने केवल इतना कहा है कि वह शरीया या इस्लामी कानून के आधार पर सरकार चलायेगा.

खाद्य संकट की ओर बढ़ रहा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में विश्व खाद्य कार्यक्रम प्रमुख मेरी एलन मैक्ग्रोर्थी ने कहा, ‘हमारी आंखों के सामने एक बहुत बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि खाद्यान्न आयात की मुश्किलों के अलावा सूखे से देश की 40 फीसदी फसल नष्ट हो गयी है. उन्होंने कहा, ‘यह वाकई अफगानिस्तान की बहुत बड़ी जरूरत की घड़ी है और हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस वक्त अफगान लोगों के साथ खड़ा होने की अपील करते हैं.’ तालिबान द्वारा नृशंस शासन लागू करने को लेकर उत्पन्न अनिश्चितता एवं चिंता के बीच कई अफगान देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: तालिबान के खौफ से अपने बच्चों को कंटीले तारों पर फेंक रही हैं महिलाएं, काबुल एयरपोर्ट पर ऐसा है मंजर

अफगानिस्तान में बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. यह दिवस मध्य एशियाई देश में ब्रितानी शासन का अंत करने वाली वर्ष 1919 की संधि की याद में मनाया जाता है. तालिबान ने कहा, ‘यह सौभाग्य की बात है कि हम ब्रिटेन से आजादी की आज वर्षगांठ मना रहे हैं. इसके साथ ही हमारे जिहादी प्रतिरोध के परिणाम स्वरूप दुनिया की एक और अहंकारी ताकत अमेरिका असफल हुआ और उसे अफगानिस्तान की पवित्र भूमि से बाहर जाने पर मजबूर होना पड़ा.’

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें