22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Afghanistan में मारा गया इस्लामिक स्टेट का टॉप कमांडर, तालिबान फाॅर्स के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

तालिबान ने इस्लामिक स्टेट के टॉप कमांडर कारी फतेह के मारे जाने के बाद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा फोर्सेज ने राजधानी काबुल में रातभर आतंक विरोधी छापेमारी की और इसमें इस्लामिक स्टेट के दो प्रमुख कमांडरों को भी मार गिराया गया.

IS Top Commander Killed: तालिबान ने एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट (IS) के खुरासान सैन्य प्रमुख कारी फतेह को मार गिराया है. इस बात की जानकारी देते हुए तालिबान ने बताया कि- उनके सुरक्षा फोर्सेज ने राजधानी काबुल में कई ठिकानों पर रात भर आतंकवादी विरोधी जांच अभियान और छापेमारी चलाया. इस छापेमारी के दौरान फाॅर्स ने इस्लामिक स्टेट के 2 प्रमुख कमांडरों को मार गिराया गया है. इनमें से एक कारी फतेह है. संयुक्त राज्य अमेरिका के द्वारा पेश की गयी एक रिपोर्ट के बाद तालिबान की यह घोषणा सामने आयी है. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पेश किये गए रिपोर्ट में बताया गया है कि- अफ़ग़ानिस्तान में करीबन 3,000 से ज्यादा IS लड़ाके एक्टिव हैं और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.

तालिबान खुफिया बल ने मार गिराया

अफ़ग़ानिस्तान में इन दोनों कमांडरों को मार गिराने के बाद घटना की जानकारी देते हुए तालिबान ने बताया कि- खुफिया बल ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के दो प्रमुख कमांडरों को मार गिराया है. सामने आयी रिपोर्ट्स की माने तो मारे गए आतंकवादियों में से एक कारी फतेह था, अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कारी फ़तेह को खुफिया प्रमुख और इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत के पूर्व युद्ध मंत्री के रूप में जाना जाता था. कारी फतेह के मारे जाने की जानकारी तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दी.

कारी फतेह था मुख्य रणनीतिकार

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कारी के बारे में आगे बताते हुए कहा कि- कारी कथित तौर पर ISKP के लिए मुख्य रणनीतिकार था, और काबुल में रूसी, पाकिस्तानी और चीनी राजनयिक मिशनों सहित कई हमलों की योजना बना रहा था. केवल यही नहीं कारी इससे पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुका था. मुजाहिद की माने तो कारी फतेह के मारे जाने के बाद उसके एक साथ को पकड़ा गया है. IS के टॉप कमांडर कारी पर अपने साथियों के साथ मिलकर कई मस्जिदों और बौद्ध मठों को भी नष्ट किया है.

आतंकी ठिकानों को बनाया जा रहा निशाना

तालिबान ने इन आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए सीधे तौर पर कहा कि- जब तक यह आतंकवादी हमले बंद नहीं हो जाते तबतक इन आतंकियों के खिलाफ कार्यवाई होती रहेगी. बता दें तालिबानी फाॅर्स बीते काफी समय से IS-K के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए सर्च अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें