18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: ईरान में शहरों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जायेगा

ईरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न शहरों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगायेगा. देश में इस वायरस से 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सरकारी प्रवक्ता अली रबी ने घोषणा की कि, ‘‘नयी यात्राओं पर प्रतिबंध रहेगा, शहरों और कस्बों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा.

तेहरान : ईरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न शहरों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगायेगा. देश में इस वायरस से 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सरकारी प्रवक्ता अली रबी ने घोषणा की कि, ‘‘नयी यात्राओं पर प्रतिबंध रहेगा, शहरों और कस्बों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा.

इससे पूर्व ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए बुधवार को नए कड़े उपाय करने की तैयारी कर रही है. अब तक ईरान लॉकडाउन (बंद) करने से बचता रहा था और लोगों से घरों में रहने की मौखिक अपील ही कर रहा था. लेकिन इन अपीलों को लोगों ने नजरअंदाज़ किया.

संक्रमण के बड़े शहरों में फैलने की आशंका के बावजूद हजारों लोग परिवार के साथ फ़ारसी नव वर्ष के मौके पर पिछले सप्ताहांत सड़कों पर उतरे आए थे. रबी ने कहा, ‘‘लोगों को जल्द से जल्द अपने गृह नगरों की ओर वापस लौट जाना चाहिए.

आंतरिक मंत्री अब्दुलरेज़ा रहमानी फ़ाज़ली ने बुधवार को सरकारी समाचार एजेंसी इरना को बताया कि प्रतिबंध ‘‘कल या इसके अगले दिन” से लागू होगा. ईरान ने बुधवार को कोरोना वायरस से 143 और लोगों की मौत होने की जानकारी दी जिससे इससे मरने वालों की आधिकारिक संख्या 2,077 हो गई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें