23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किम जोंग उन की सेहत पर झल्लाए ट्रंप, बोले-ये झूठी खबर फैलायी गयी

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग (Kim Jong Un ) उन बीमार हैं. उन्होंने कहा कि ये खबर गलत है. ट्रंप ने इस खबर को चलाने के लिए सीएनएन की आलोचना की है. ट्रंप ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया कि किम की सेहत के बारे में क्या उन्हें सीधे उत्तर कोरिया (North Korea) से कोई जानकारी मिली है ? इसके बजाय उन्होंने केबल न्यूज नेटवर्क सीएनएन पर हमला बोला, जिसके साथ उनके कटु संबंध रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी पर एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीएनएन द्वारा की गई यह एक फर्जी खबर है. सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से सोमवार को कहा था कि खुफिया जानकारी के मुताबिक सर्जरी के बाद किम की हालत ‘‘गंभीर'' है और अमेरिका इस पर नजर रख रहा है.

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बीमार हैं. उन्होंने कहा कि ये खबर गलत है. ट्रंप ने इस खबर को चलाने के लिए सीएनएन की आलोचना की है. ट्रंप ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया कि किम की सेहत के बारे में क्या उन्हें सीधे उत्तर कोरिया से कोई जानकारी मिली है ? इसके बजाय उन्होंने केबल न्यूज नेटवर्क सीएनएन पर हमला बोला, जिसके साथ उनके कटु संबंध रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी पर एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीएनएन द्वारा की गई यह एक फर्जी खबर है. सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से सोमवार को कहा था कि खुफिया जानकारी के मुताबिक सर्जरी के बाद किम की हालत ‘‘गंभीर” है और अमेरिका इस पर नजर रख रहा है.

Also Read: Breaking News : प्रधानमंत्री मोदी आज देश के सभी सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे
किम जोंग उन को गंभीर बीमारी वाली खबर का खंडन

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तबीयत को लेकर बीते कुछ दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि किम जोंग उन बेहद गंभीर रूप से बीमार हैं. ट्रंप ने किम जोंग उन को गंभीर बीमारी वाली खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 के दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सीएनएन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि यह रिपोर्ट गलत है. वह सुन रहे हैं कि इस खबर के लिए टीवी चैनल सीएनएन ने पुराने दस्तावेज का इस्तेमाल किया है, हालांकि उन्होंने यह कहने से साफ तौर पर इनकार कर दिया कि उनको स्पष्ट जानकारी है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह पूरी तरह से ठीक हैं.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : झारखंड में अबतक 56 मामले, ‘हॉट स्पॉट’ बना हिंदपीढ़ी, CCTV कैमरे से अब होगी निगरानी
पहले की थी ठीक होने की कामना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के साथ-साथ किम जोंग उन से भी उनके अच्छे संबंध हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह ठीक हैं. आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले किम जोंग उन की तबीयत खराब होने की खबर पर ट्रंप ने उनके ठीक होने की कामना की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं.

Also Read: Coronavirus News Live Updates : अब तक 718 की मौत, सरकार आज कर सकती है राहत पैकेज की घोषणा
पहली बार जयंती समारोह में नहीं दिखे किम जोंग उन

उत्तर कोरियाई शासक हाल ही में कई कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दिए हैं. इससे कयासबाजी तेज हो गई. किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दिवंगत दादा और देख के संस्थापक किम इल-सुंग की 108वीं जयंती समारोह में भी नजर नहीं आए थे. इतना ही नहीं, वह आखिरी बार 11 अप्रैल को ही एक बैठक में दिखे थे. बताया जा रहा है कि 2012 के बाद ऐसा पहली बार है जब किम जोंग उन अपने दादा के जयंती समारोह से गायब रहे हैं.

Also Read: जज साहब! इन मीट खाने वालों से फैला कोरोना, हम वेजिटेरियन भी भुगत रहे… SC में पहुंचा एक अनोखा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें