वाशिंगटन : अमेरिका में निवर्तमान डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल भवन’ पर हमला किया गया. साथ ही समर्थक पुलिस से भी भिड़ गये. बताया जाता है कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के निर्वाचन के सत्यापन की प्रक्रिया भी बाधित हुई.
घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है कि ”कल हमने जो देखा, वह असहमति थी नहीं, यह विकार था. वे प्रदर्शनकारी नहीं थे. वे दंगाई, विद्रोही और घरेलू आतंकवादी थे. काश! हम कह सकते कि हम इसे देख नहीं सकते, लकिन यह सच नहीं है. हमने देखा.”
What we witnessed yesterday was not dissent — it was disorder.
They weren’t protestors — they were rioters, insurrectionists, and domestic terrorists.
I wish we could say we couldn’t see it coming, but that isn’t true. We could.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 7, 2021
हालांकि, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपील की है कि ”कृपया हमारी अमेरिकी संसद की पुलिस और कानून प्रवर्तन का समर्थन करें. वे सही मायने में हमारे देश की तरफ हैं. शांत रहें.”
Please support our Capitol Police and Law Enforcement. They are truly on the side of our Country. Stay peaceful!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 6, 2021
वहीं, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने ट्वीट कर कहा है कि ”राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के के खातों को कम-से-कम दो हफ्तों और अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा रहे हैं.” इससे पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम के खातों को 24 घंटे के लिए लॉक किया गया था.
Given the exceptional circumstances, and the fact that the President has decided to condone rather than condemn yesterday’s violence at the Capital, we are extending the block we have placed on his accounts indefinitely and for at least the next two weeks.
— Adam Mosseri (@mosseri) January 7, 2021
We are locking President Trump’s Instagram account for 24 hours as well. https://t.co/HpA79eSbMe
— Adam Mosseri (@mosseri) January 7, 2021
पेंसिल्वेनिया और एरिजोना में सीनेट और प्रतिनिधि सभा द्वारा खारिज करने के बाद ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ मतों को मंजूरी दे दी गयी थी. तीन नवंबर को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन और कमला हैरिस को 306 ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ वोट मिले थे. वहीं, ट्रंप की टीम के खाते में 232 ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ वोट आये थे.
मालूम हो कि जो बाइडेन और कमला हैरिस के निर्वाचन के औपचारिक सत्यापन से कुछ घंटे पहले पूरी दुनिया तब आश्चर्यचकित रह गयी थी, जब निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने सत्ता के हस्तांतरण को विफल करने के मकसद से कैपिटल भवन पर धावा बोल दिया. इस दौरान अभूतपूर्व हिंसा हुई और अफरातफरी मच गयी.