Turkey Earthquake Updates Today : तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसमें भारी नुकसान की खबर आ रही है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गयी है. खबरों की मानें तो भूकंप स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 04:17 बजे आया. इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किये गये. समाचार एजेंसी AFP की मानें तो, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
Horrific news of tonight’s earthquake in #Turkey & northern #Syria — the damage looks extensive.
The epicenter region is home to millions of refugees and IDPs, many of whom live in tents & makeshift structures. This is the absolute nightmare scenario for them. And it’s winter. pic.twitter.com/oACzWYtWb2
— Charles Lister (@Charles_Lister) February 6, 2023
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के आने के 10 मिनट बाद 6.7 की तीव्रता का एक और तेज झटका महसूस किया गया.
#BREAKING More than 230 dead in new Syria earthquake toll: ministry pic.twitter.com/vIYBH8HAqA
— AFP News Agency (@AFP) February 6, 2023
तुर्की प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी है कि भूकंप की घटना में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं, उनमें बड़े नुकसान का दावा किया जा रहा है.
Massive #earthquake registered M7.8 hit the middle of Turkey. pic.twitter.com/mdxt53QlQ0
— Asaad Sam Hanna (@AsaadHannaa) February 6, 2023
खबरों की मानें तो भूकंप के तेज झटकों में कई इमारतें ढह गईं जिसमें लोग दब गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
Anguished by the loss of lives and damage of property due to the Earthquake in Turkey. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. India stands in solidarity with the people of Turkey and is ready to offer all possible assistance to cope with this tragedy. https://t.co/vYYJWiEjDQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2023
A 7.8-magnitude earthquake hit near Gaziantep in southeastern Turkey, the US Geological Service said. Turkish authorities have not yet reported any deaths or injuries, but videos posted on social networks show destroyed buildings in several cities in the region: AFP News Agency
— ANI (@ANI) February 6, 2023
उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को ‘‘विनाशकारी’’ बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गये हैं. ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने लोगों से इमारतों से बाहर खुले स्थान पर रहने को कहा है. आपको बता दें कि भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके गुरुवार तक जारी रहने के आसार हैं.
Entire buildings collapsed in S. #Turkey the epicenter of 7.8 magnitude earthquake in last hour, that also sent shockwaves to Syria, Lebanon, Iraq, Israel, Palestine, Cyprus. We don’t know death toll yet.#earthquake #DEPREMOLDU #Turkey pic.twitter.com/WNIMIK2faQ
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 6, 2023
मृतक संख्या के बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. आंशिक रूप से ढह गई इमारतों के अंदर, सड़क पर खड़े लोग मदद की गुहार लगाते नजर आये. भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किये गये. इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर में गजियांतेप शहर के उत्तर में था.
अतमद कस्बे के चिकित्सक मुहीब कदौर ने फोन पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है. हम बेहद दबाव में हैं. तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने ट्वीट किया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए ‘‘ खोज एवं बचाव दलों को तुरंत रवाना कर दिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जानमाल के कम से कम नुकसान के साथ हम इस आपदा से मिलकर बाहर निकलेंगे.
Powerful 7.8 magnitude earthquake hits in southern Turkey.
Video from Turkey #GaziantepTurkey appeals for international aid after major earthquake-Agencies #earthquake #DEPREMOLDU #Turkey#deprem #DEPREMOLDU #pazarcık #Kahramanmaraş pic.twitter.com/rf5vEBPOu2
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 6, 2023
खबरों की मानें तो भूकंप के बाद करीब छह झटके महसूस किये गये. गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने लोगों से क्षतिग्रस्त इमारतों में जाने से बचने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को निकालना और उन्हें अस्पताल पहुंचाना है.
तुर्किये के मालात्या प्रांत के गवर्नर हुलुसी साहिन ने बताया कि कम से कम 130 इमारतें ढह गईं. आपको बता दें कि उत्तर-पश्चिम तुर्किये में 1999 में आये शक्तिशाली भूकंप में करीब 18,000 लोग मारे गए थे.
भाषा इनपुट के साथ