Twitter,Twitter account hacked: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बुधवार रात अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ है. हैकरों ने दुनिया के दिग्गज नेताओं, कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए. इसमें अमेरिका पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडन, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, टेसला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स और एपल के कई और अहम अकाउंट शामिल हैं.
ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद इन अकाउंट से एक खास तरह के मैसेज पोस्ट किए गए. इनके अकाउंट से एक लिंक पोस्ट किया गया और बिटकॉइन मांगे गए. ट्विटर हैंडल हैक करके दावा किया गया कि लोगों को बिटकॉइन डबल करके वापस किए जाएंगे.ये हैकिंग बिटकॉइन स्कैम है. बिल गेट्स के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है. आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के अकाउंट से पोस्ट किए गए ट्वीट में भी कहा गया कि अगले एक घंटे तक बिटकॉइन में भेजे गए पैसों को दोगुना करके वापस लौटाया जाएगा.बिटकॉइन के पते के लिंक के साथ टवीट में लिखा गया, ‘मैं कोविड महामारी की वजह से दान कर रहा हूं. पोस्ट किए जाने के चंद मिनट के भीतर ही ये ट्वीट डिलीट हो गए. अमेरिका के मशहूर रैपर कानये वेस्ट, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के अलावा दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल उबर और एपल के अकाउंट भी हैक किए गए.
दुनिया के कई दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने खेद व्यक्त किया है. ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा कि यह हमारे लिए मुश्किल दिन है. उन्होंने कहा कि हम सभी को यह भयानक लगता है. इसे ठीक किया जा रहा है. इसके बार में हर अपडेट दी जाएगी.डॉर्सी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है उसकी सारी समझ हमारे पास है.
Tough day for us at Twitter. We all feel terrible this happened. We’re diagnosing and will share everything we can when we have a more complete understanding of exactly what happened: Jack Dorsey, Twitter CEO (file pic) pic.twitter.com/7X2EvTXT02
— ANI (@ANI) July 16, 2020
जिन अकाउंट को निशाना बनाया गया उन सभी के लाखों की संख्या में फोलोअवर हैं. हाईप्रोफाइल अकाउंट हैक किए जाने के बाद ट्विटर एक्शन में आया. ट्विटर ने कहा है कि वो इस घटना की जांच कर रहा है और जल्द ही बयान जारी किया जाएगा
We are aware of a security incident impacting accounts on Twitter. We are investigating and taking steps to fix it. We will update everyone shortly.
— Support (@Support) July 15, 2020
.ट्विटर ने कहा है कि वह जांच कर रहा है और इस बारे में अधिक जानकारी जल्द ही दी जाएगी.एक और ट्वीट में ट्विटर ने कहा है कि जब तक इस घटना की जांच की जा रही है, पासवर्ड रीसेट नहीं किए जा सकेंगे और ट्वीट भी नहीं किए जा सकेंगे. कई यूजर्स ने लिखा है कि वो ट्विटर पर ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं.
Posted By: Utpal kant