14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dubai Flood: क्या है क्लाउड सीडिंग, UAE में जलप्रलय की बड़ी वजह, दिल्ली से 19 उड़ानें रद्द हेल्पलाइन नंबर जारी

Dubai Flood: रेगिस्तानी देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिकॉर्ड बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति से पूरे देश में हाहाकार मची हुई है. अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को भारी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते दिल्ली से दुबई जाने वाली करीब 19 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

Dubai Flood: भारी बारिश के चलते दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यूएई में ताजा बारिश को लेकर बताया जा रहा है कि यह 1949 के बाद से दर्ज की गई सबसे अधिक वर्षा है. दुबई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कल दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कम से कम 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं. कल शाम 10 प्रस्थान और 9 आगमन उड़ानें रद्द कर दिए गए.

भारतीय यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयास

दुबई में भारतीय दूतावास ने एक पोस्ट में कहा, हम फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए यूएई अधिकारियों और एयरलाइंस के संपर्क में हैं. एयरलाइंस से नियमित अपडेट यात्रियों को दिए जा रहे हैं. भारतीय सामुदायिक संगठनों के सहयोग से राहत उपाय बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा, दूतावास ने अपने पोस्ट में जोर देकर कहा कि स्थिति सामान्य होने तक हेल्पलाइन नंबर जारी रहेंगे.

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर और दिशानिर्देश जारी

दुबई में भारत का वाणिज्य दूतावास ने दुबई और उत्तरी अमीरात में चरम मौसम की स्थिति से प्रभावित भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर और दिशानिर्देश जारी किया है.

‘क्लाउड सीडिंग’ के कारण हुई भारी बारिश

बहरीन, ओमान, कतर और सऊदी अरब में भी बारिश हुई है. हालांकि, पूरे संयुक्त अरब अमीरात में तेज बारिश देखी गई. माना जा रहा है कि ‘क्लाउड सीडिंग’ भारी बारिश का कारण बनी क्योंकि सरकार ने कृत्रिम बारिश के प्रयास के तहत छोटे विमान तैनात किए थे. कई रिपोर्ट में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के हवाले से कहा गया है कि बारिश से पहले छह या सात ‘क्लाउड सीडिंग’ उड़ानें भरी गई थीं.

Dubai 1
Dubai flood: क्या है क्लाउड सीडिंग, uae में जलप्रलय की बड़ी वजह, दिल्ली से 19 उड़ानें रद्द हेल्पलाइन नंबर जारी 2

सीमित भूजल को बढ़ाने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ करता है यूएई

यूएई अपने घटते, सीमित भूजल को बढ़ाने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ का सहारा लेता है. दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र किए गए मौसम संबंधी आंकड़ों के अनुसार, बारिश सोमवार देर रात से शुरू हुई जिसके बाद लगभग 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के कारण दुबई की सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके बाद मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे के आसपास तेज आंधी आई और फिर ये पूरे दिन जारी रही। इसके साथ ही भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. मंगलवार के अंत तक, 24 घंटों में 142 मिलीमीटर से अधिक बारिश ने दुबई में बाढ़ जैसे हालात बना दिये.

बुधवार को भी भारत से कई उड़ानें हुई रद्द

दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल दुबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के कारण पानी भरने से भारत से दुबई की उड़ानें काफी हद तक बाधित हो गई हैं. देश के विभिन्न शहरों से दुबई के लिए सप्ताह में 72 उड़ानों का संचालन करने वाली एयर इंडिया ने बुधवार को अपनी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें