Dubai Floods: दुबई की सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी दिख रही हैं. एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी जमा हो गया है. जिससे कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
बारिश और बाढ़ की वजह से कई उड़ानें रद्द
दुबई में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया. एयरपोर्ट में भी पानी घुस गया है. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन में भी बारिश का पानी भर गया है. जिससे ट्रेन सेवा को भी रोक दिया गया है.
मंगलवार को दुबई में भारी बारिश
मंगलवार को दुबई में भारी बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली भी चमकी. सोशल मीडिया में इस समय दुबई बाढ़ से जुड़ी कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोगों को भारी बारिश और जलभराव से परेशान देखा जा सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. देश के कई इलाकों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
तंजानिया में बाढ़ के कारण 58 लोगों की मौत
तंजानिया में बाढ़ के कारण पिछले दो सप्ताह में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गयी. सरकार ने बताया कि तटीय इलाकों में बारिश से सबसे अधिक कहर ढाया और करीब 126,831 लोग प्रभावित हुये हैं. तंजानिया की योजना भविष्य से बाढ़ से बचने के लिये 14 बांध बनाने की है. पूर्वी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में लोगों को भारी बारिश और बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. केन्या में बाढ़ के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. अवसंरचना को भी गहरा नुकसान हुआ है.
Also Read: ईरान पर नये प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमेरिका, इजराइल ने भी दी चेतावनी