12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UK PM Race: ब्रिटेन में इतिहास रचने के और करीब पहुंचे ऋषि सुनक, होड़ में अब बचे 3 दावेदार

UK PM Race: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद को लेकर हुए एक और मतदान में ऋषि सुनक 118 वोट पाकर फिर शीर्ष पर रहे. ऋषि सुनक के अलावा लिज ट्रस और पेन्नी मार्डॉट दौड़ में शामिल हैं. पीएम रेस से बाहर हुई केमी बेडनोच को 59 वोट हासिल हुए हैं.

UK PM Race: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद को लेकर हुए एक और मतदान में ऋषि सुनक 118 वोट पाकर फिर शीर्ष पर रहे. वहीं, केमी बेडनोच दौड़ से बाहर हो गई हैं. होड़ में अब तीन दावेदार रह गए हैं. ऋषि सुनक के अलावा लिज ट्रस और पेन्नी मार्डॉट दौड़ में शामिल हैं. ताजा राउंड के बाद पेन्नी मार्डॉट को 92 वोट और लिज ट्रस को 86 वोट मिले हैं. दौड़ से बाहर हुई केमी बेडनोच को 59 वोट हासिल हुए हैं.

फाइनल रेस में एक रहेंगे सुनक

माना जा रहा है कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) फाइनल रेस में एक रहेंगे. संभवतः उनका पेन्नी मॉरडॉंट की बजाय लिज ट्र्स से होगा. हालांकि, अभी यह तय नहीं माना जा सकता है. ऋषि सुनक अब महज एक वोट से दूर हैं, जब वो फाइनल बैलेट में अपना स्थान तय कर लेंगे. सुनक को पिछले दौर में 101 वोट मिले थे. मतदान के नवीनतम दौर में उन्हें 14 और वोट मिले, जबकि पेन्नी ने पिछले हफ्ते दूसरे वोटिंग राउंड में हासिल 83 में से एक वोट कम हासिल किया. ट्रस ने अपने आंकड़े में सुधार किया है और 64 वोट से आगे बढ़ कर 71 पर पहुंच गईं. वहीं, बैडेनोच अंतिम दौर में 49 के आंकड़े से आगे बढ़े और 58 वोट पर आ गए हैं.


120 है जादुई आंकड़ा

उल्लेखनीय है कि जादुई आंकड़ा 120 है. उम्मीदवार को अपने, कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के कम से कम 120 सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करने के साथ टोरी सदस्यता वोट के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए दो उम्मीदवारों की अंतिम सूची में स्थान बनाना होगा. इस हफ्ते आखिरी कुछ दौर का मतदान हो रहा है.

Also Read: Sri Lanka Crisis: फारूख अब्दुल्ला बोले- श्रीलंका की स्थिति गंभीर, IMF के बिना उनके पास कोई विकल्प नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें