Fire in Sharjah Building: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के शारजाह में मंगलवार रात एक रिहायशी इमारत ऐब्को टावर में भीषण आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सभी लोगों को इमारत से निकाल लिया गया था. आग का खौफनाक मंजर देख लोग कांप गए. आग की लपटें काफी दूर तक देखी गईं.
#UPDATE Massive fire put out in Sharjah building, no casualties reported: United Arab Emirates' Khaleej Times https://t.co/6E50gqaOsU
— ANI (@ANI) May 5, 2020
खलीज टाइम्स के मुताबिक, शारजाह की सिविल डिफेंस टीम ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने इमारत के निवासियों और इसके आस पास इलाके को खाली करा दिया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये हादसा अल नहदा इलाके में हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक शारजाह सिविल डिफेंस की टीम आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. अल नहदा इलाके की ऐब्को टावर इमारत में में यह हादसा हुआ. इसमें पार्किंग के अलावा 47 फ्लोर हैं.
अग्निशमन गाड़ियों ने फौरन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. चश्मदीदों के हवाले से खलीज टाइम्स ने बताया कि ताज बैंगलोर रेस्तरां के बगल में स्थित इमारत में आग लग गई. बताया गया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सात लोगों को हल्की चोट आई है जिनका पास के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Abbco Tower , Sharjah, UAE is on fire now pic.twitter.com/FOfIhoP970
— isewede Ohiomoba (@OhiomobaIsewede) May 5, 2020
बता दें इस शहर में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी रहते हैं.शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल सामी अल नकबी ने कहा कि उन्हें आग लगने की सूचना दी गई थी, जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. 9:04 (रात में स्थानीय समयानुसार) बजे एबको टॉवर की 10 वीं मंजिल पर आग लगी. बताया कि रात 12 बजे के करीब आग पर नियंत्रण पा लिया गया.यह अभी साफ नहीं हुआ है कि इस इमारत में कितने भारतीय रहते थे.
Also Read: Breaking news Live: कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ जारी