22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: चीन में थमी मौत की रफ्तार, अमेरिका में कोरोना से कोहराम, एक दिन में फिर हजार से ज्यादा की गयी जान

Coronavirus: इस साल जनवरी के आखिर में कोरोना वायरस की शुरूआत होने के बाद से अमेरिका में 10,000 से अधिक लोग इस बीमारी की वजह से मौत का शिकार बन चुके हैं.

coronavirus in america : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है लेकिन इसी बीच चीन से एक अच्छी खबर मंगलवार सुबह आयी. यहां पहली बार ऐसा हुआ कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन ने जनवरी से इस संबंध में आंकड़े प्रकाशित करने आरंभ किये थे. इसके बाद से पहली बार ऐसा हुआ है, जब इस घातक वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि चीनी भूभाग में मार्च से संक्रमण के मामलों में कमी आयी है लेकिन देश में विदेशों से आ रहे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विदेशों से करीब 1,000 संक्रमित लोग चीन में आए हैं.

Also Read: Coronavirus से जंग: भारत ने नहीं दी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा तो जवाबी कार्रवाई करेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप
चीन ने आधिकारिक रूप से साझा किया कोरोना वायरस संबंधी घटनाक्रम

चीनी सरकार ने कोविड-19 बीमारी का पता लगने और उस पर नियंत्रण पाने संबंधी घटनाक्रम को आधिकारिक रूप से पहली बार सोमवार को प्रकाशित किया और कहा कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में कोरोना वायरस का पहली बार पता चला था और तब इस बीमारी को “अज्ञात कारणों से हुआ निमोनिया” माना जा रहा था. इस बीच बीजिंग पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी छुपाने के आरोप लगते रहे हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि कोरोना वायरस फैलने से लेकर अब तक इस महामारी से 3,331 लोगों की जान गयी और रविवार तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 81,708 हो गयी है.

Also Read: Coronavirus Outbreak: जानें क्यों ट्रंप ने Hydroxychloroquine टैबलेट के लिए पीएम मोदी से लगायी गुहार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बृहस्पतिवार को करेगी कोविड-19 पर वार्ता

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कोविड-19 महामारी पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक सत्र आयोजित करेगी. सुरक्षा परिषद कोरोना वायरस पर पहली बार वार्ता करेगी. इस महामारी ने विश्वभर में 74,000 लोगों की जान ले ली है और 13 लाख लोग इससे संक्रमित हैं. अप्रैल महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष डोमिनिकन गणराज्य ने कहा कि उसने ‘‘यूएनएससी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मामलों पर कोविड-19 के प्रभाव के संबंध में” वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने का फैसला किया है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी बृहस्पतिवार को होने वाले इस सत्र में भाग लेंगे.

अमेरिका में कोरोना वायरस ने ली 10,000 से अधिक लोगों की जान

इस साल जनवरी के आखिर में कोरोना वायरस की शुरूआत होने के बाद से अमेरिका में 10,000 से अधिक लोग इस बीमारी की वजह से मौत का शिकार बन चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. बाल्टीमोर में स्थित यह संस्थान दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों और इसकी वजह से होने वाली मौत के आंकड़े एकत्र कर रहा है. संस्थान का कहना है कि अमेरिका में अब तक कोविड-19 के संक्रमण के कम से कम 3,47,003 मामले हैं जबकि इससे 10,335 लोगों की जान जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें