20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में चीन का दखल ? अमेरिका ने किया ये दावा

US Elections : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में चीन दखल देने की कोशिश कर रहा है. यह दावा अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की ओर से किया गया है. जानें चीन के दौरे के बाद क्या बोले

US Elections : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन की यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से मुलाकात की और दोनों देशें के बीच जारी मतभेदों को सुलझाने पर जोर दिया. अपने तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद उन्होंने चीन पर गंभीर आरोप लगाया है. ब्लिंकन ने कहा कि चीन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रहा है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को चीन की अपनी यात्रा समाप्त करते हुए सीएनएन को इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कहा कि शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने शी सहित शीर्ष चीनी अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. उन्होंने कहा कि उनके देश ने आगामी अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने और हस्तक्षेप करने के चीनी प्रयासों के सबूत नजर आए हैं जो चिंता का विषय है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहले ऐसा न करने की बात कही थी.

जो बाइडन के मैसेज को दोहराया

ब्लिंकन ने इंटरव्यू में अपनी चीन यात्रा पर बात की. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के मैसेज को एक बार फिर दोहराने का काम किया, जो उन्होंने पिछले साल नवंबर में सैन फ्रांसिस्को में अपने शिखर सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग को देने का काम किया था. बाइडन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में दखल नहीं देने का आग्रह किया था. इसके बाद चीन की ओर से वादा किया गया था कि अमेरिकी चुनाव में वह दखल नहीं देगा.

Read Also : US Elections Result : जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने, ट्रंप को दी मात

हमारे चुनाव में दखल देने की कोशिश

इंटरव्यू के दौरान जब विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से सवाल किया गया कि क्या चीन अब तक ने अपनी प्रतिबद्धता का उल्लंघन करता नजर आ रहा है. इसपर उन्होंने जवाब दिया कि हमने चुनाव को प्रभावित करने और दखल देने के प्रयासों के सबूत देखे हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसे जल्द से जल्द खत्म करने का काम किया जाए. चीन हमारे चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रहा है जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें