Plane Crash: फिलीपींस में गुरुवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन रक्षा ठेकेदारों की मौत हो गई. यह हादसा दक्षिणी फिलीपींस के एक खेत में हुआ. अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने बताया कि विमान एक नियमित मिशन पर था, जो फिलीपीन के अनुरोध पर खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही सहायता प्रदान कर रहा था.
फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि विमान मागुइंडानाओ डेल सुर प्रांत के अम्पाटुआन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वहां के सुरक्षा अधिकारी अमीर जेहाद टिम अंबोलोद्टो ने बताया कि मलबे से चार शव निकाले गए.
इंडो-पैसिफिक कमांड ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन चालक दल के नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. आपदा अधिकारी विंडी बीटी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि स्थानीय निवासियों ने विमान से धुआं निकलते हुए देखा और एक धमाके की आवाज सुनी, जब विमान फार्महाउसों से करीब एक किलोमीटर दूर गिरा. बीटी ने यह भी कहा कि दुर्घटना स्थल या आसपास किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.