21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: ट्रंप ने चीन पर तरेरी आंख, कहा- कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा गलत बता रहे हो, अमेरिका से ज्यादा मरे हैं

Covis-19: चीन (coronavirus in china) ने कोरोना वायरस से अपने देश में मृतकों की संख्या में इजाफा किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति (coronavirus in us) चीन पर सख्‍त हुए.

चीन ने कोरोना वायरस से अपने देश में मृतकों की संख्या में इजाफा किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति चीन पर सख्‍त हुए. ट्रंप ने चीन को फटकार लगाते हुए कहा कि चीन में हकीकत में मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है, ये संख्या अमेरिका से भी ज्यादा है. आगे ट्रंप ने कहा कि चीन ने अदृश्य शत्रु की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़े को दोगुना करने का काम किया है, ये इससे भी ज्यादा है…अमेरिका से भी ज्यादा…इसके आस पास भी नहीं…आपको बता दें कि चीन ने अचानक से 1290 मौतों की जानकारी उजागर की जिसने दुनिया को चौंका दिया. इन मौतों के बारे में दुनिया अब तक अंधेरे में थी.

Also Read: Covid-19: इंडियन नेवी तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, पॉजिटिव पाये गये 21 जवान खबरों पर गौर कर रहा अमेरिका

इधर, अमेरिका उन खबरों पर गौर कर रहा है जिनमें दावा किया जा रहा है कि दुनिया भर में 1,50,000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला नोवल कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से “निकला” है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात कही है. फॉक्स न्यूज ने अपनी विशेष खबर में कहा कि अमेरिका उन दावों की व्यापक जांच कर रहा है कि क्या घातक वायरस वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से लीक हुआ है. साथ ही बताया कि खुफिया कर्मी प्रयोगशाला और रोगाणु के शुरुआती प्रकोप के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

वुहान स्थित प्रयोगशाला से निकला कोरोना

कोरोना वायरस चीन की वुहान स्थित प्रयोगशाला से निकला है, इस सवाल पर ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा कि हम इस पर गौर कर रहे हैं, कई लोग इसपर गौर कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि इसमें कुछ सच्चाई है. समाचार चैनल ने सूत्र के हवाले से कहा कि खुफिया विश्लेषक उन घटनाक्रमों को जुटा रहे है जिसकी सरकार को जानकारी है और ‘‘असल में जो हुआ उसकी सही-सही तस्वीर बना रहे हैं.

Also Read: सातवें वेतन आयोग को लेकर आयी एक बड़ी खबर : अब पुरानी पेंशन योजना को चुन सकते हैं सरकारी कर्मचारी अमेरिका वुहान में चतुर्थ स्तर की एक प्रयोगशाला को दिया जाने वाला अनुदान समाप्त करेगा

ट्रंप ने कहा कि कई अजीब चीजें हो रही हैं लेकिन बहुत जांच होनी बाकी है और हम सच का पता लगा लेंगे. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह कहीं से भी आया हो, चीन से जिस भी रूप में आया हो, इसके कारण अब 184 देश भुगत रहे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका वुहान में चतुर्थ स्तर की एक प्रयोगशाला को दिया जाने वाला अनुदान समाप्त करेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि ओबमा प्रशासन ने उन्हें 37 लाख डॉलर का अनुदान दिया था. हम इस राशि को जल्द ही समाप्त करेंगे. कई सांसदों के एक समूह ने सदन और सीनेट नेतृत्व को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के लिए भविष्य में कोरोना वायरस के संबंध में कोई राहत राशि न दी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें