29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने दिया बेटे को जन्म

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके साथी कैरी साइमंड्स ने अपने पहले बच्चे के जन्म की घोषणा की है

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके साथी कैरी साइमंड्स ने अपने पहले बच्चे के जन्म की घोषणा की है. आज सुबह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी साइमंड्स ने बेटे को जन्म दिया. लंदन के अस्पताल में साइमंड्स ने एक स्वस्थ बच्चे के जन्म दिया. खबरों की मानें तो माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. अपने पहले बच्चो का स्वागत करने के लिए जॉनसन बहुत उत्साहित हैं.

जॉनसन से प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री और साइमंड्स अपने बच्चे के जन्म की सूचना देते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. आज सुबह लंदन के एक अस्पताल में साइमंड्स ने बेटे को जन्म दिया.

प्रवक्ता ने कहा कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं. प्रधानमंत्री और साइमंड्स ने एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) के डॉक्टरों-नर्सों का शुक्रिया अदा किया है. कुछ दिन पहले जॉनसन (55) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. अस्पताल में उपचार के बाद वह सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट लौटे. वह बकिंघमशायर में अपने निवास में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उनकी मंगेतर भी वहां उनके साथ हैं.

कुछ दिन पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने बताया है कि वो भी कोरोना वायरस जैसे लक्षण महसूस कर रही हैं. हालांकि साइमंड्स ने बताया है कि उनका टेस्ट नहीं हुआ है और वह एक हफ्ते से आराम कर रही हैं. साइमंड्स फिलहाल बोरिस जॉनसन से अलग रही हैं क्योंकि पीएम जॉनसन पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आइसोलेशन में हैं.

ब्रिटेन के अखबार मिरर के मुताबिक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद उनकी गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स में भी कोरोना के लक्षण देखे गए हैं. हालांकि, साइमंड ने कहा है कि एक हफ्ते के आराम के बाद वह बेहतर महसूस कर रही हैं. साइमंड्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें