Viral Video : बांग्लादेश में हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. इससे हिंदू समुदाय गुस्से में है. देश में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. एक वीडियो Voice Of Bangladeshi Hindus नाम के एक्स हैडल से शेयर किया गया है. इसका कैप्शन है- उग्रवादी संगठन बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं को मुस्लिम ग्रुप के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. इस दौरान बांग्लादेशी पुलिस चुपचाप खड़ी है.
बांग्लादेश में प्रदर्शन क्यों?
बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के इलाके से चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया. पुलिस की खुफिया शाखा के प्रवक्ता रेजाउल करीम ने बताया, ‘‘दास को पुलिस के अनुरोध के आधार पर हिरासत में लिया गया है.’’ हालांकि, उन्होंने उन आरोपों के बारे में नहीं बताया जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.
बांग्लादेशी मीडिया ने क्या बताया
बांग्ला भाषा के अखबार ‘प्रथम आलो’ ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि दास इस्कॉन के नेता थे, जिसने हाल में उन्हें निष्कासित कर दिया था.
‘सनातनी जागरण जोत’ के प्रमुख आयोजक गौरांग दास ब्रह्मचारी का हवाला देते हुए ‘बीडीन्यूज24’ न्यूज पोर्टल ने कहा कि दास को ढाका से हवाई मार्ग से चटगांव जाना था. चटगांव के कोतवाली थाने में 30 अक्टूबर को दास समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया.
(कुछ इनपुट न्यूज एजेंसी पीटीआई से लिया गया है)