रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. पुतिन मे पीएम मोदी को महान दोस्त बताते हुए कहा है कि रूसी बिजनेसमैन को भारत से सीख लेने की जरूरत है. गौरतलब है कि अमेरिकी से भारत की बढ़ती नजदीकियों के बीच रूस के राष्ट्रपति का यह बयान सामने आया है. पुतिन ने कहा कि मेरे मित्र पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह भारत में काम कर रहे हैं रूस में भी उसी तरह से काम करने की जरूरत है.
मेक इन इंडिया की जमकर तारीफ की
पीएम मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा से लगने लगा था कि रूस बुरा मानेगा. कई मीडिया रिपोर्ट में इसकी चर्चा भी हुई थी. लेकिन, तमाम चर्चा से इतर रूस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान दोस्त बताया है. वहीं, पुतिन ने मेक इन इंडिया की भी जमकर तारीफ की है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पर मेक इन इंडिया का असर साफ दिख रहा है.
पीएम मोदी को बताया महान दोस्त
रूस की राजधानी मॉस्को में एक सभा को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि, कुछ दिन पहले रूस के रूस के महान दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया की अवधारणा पेश की थी. अब उस अवधारणा का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है. भारत तरक्की की राह पर है. उन्होंने कहा कि रूस को भी अब उसी तर्ज पर काम करने की जरूरत है.
रूस की डांवाडोल हो रही है अर्छव्यवस्था
गौरतलब है कि यूक्रेन के साथ लंबी लड़ाई में रूस की अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो गयी है. युद्ध के कारण रूस कड़े आर्थिक प्रतिबंध का सामना कर रहा है. इन प्रतिबंधों के कारण रूस की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है. कई देशों ने रूस के साथ कारोबार बंद कर दिया है. ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने का कहना है कि भारत की तरह रूस में मेक इन इंडिया प्रोग्राम की तर्ज पर स्वदेशी उत्पाद पर जोर दिया जाए.अपनी जरूरत की सभी चीजों का निर्माण रूस में ही किया जाये.